Hair में Sunscreen लगाने से क्या होता है | बालों में सनस्क्रीन लगाने के फायदे | Boldsky

2023-04-05 4

Hair में Sunscreen लगाने से क्या होता है | बालों में सनस्क्रीन लगाने के फायदे,Sunscreen for Hair in Hindi: सनस्क्रीन के बारे में तो सभी लोगों से जरूर सुना होगा। सनस्क्रीन को हमेशा स्किन केयर से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन आपको बता दें कि सनस्क्रीन त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी बहुत जरूरी होता है। जिस तरह धूप और धूल-मिट्टी से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सनस्क्रीन लगाया जाता है। उसी तरह, बालों और स्कैल्प को भी धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि त्वचा की तरह ही बालों को भी धूल, प्रदूषण और धूप से क्षति पहुंच सकती है।

Sunscreen for Hair: Everyone must have heard about sunscreen. Sunscreen is always associated with skincare. But let us tell you that sunscreen is very important for the skin as well as the hair. Just as sunscreen is applied to protect the skin from the sun and dust. Similarly, sunscreen must be applied to protect the hair and scalp from the sun. Because just like skin, hair can also be damaged by dust, pollution and sunlight.

#hair #susncreen #summer

~HT.97~PR.113~ED.118~